मौत को दावत दे रहा त्रिलोकपुर अटॉवा का जर्जर कुँआ!

किसी भी समय हो सकता है भयानक हादसा।

डीह रायबरेली -प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों से भ्रष्टाचार मिटाने के चाहे लाख कोशिश करे लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक में बैठे अधिकारी ही सरकार के मंसूबो पर पानी फेर कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी जेब भरने से बाज नही आ रहें हैं! जहॉ ग्रामीणों की समस्या का समाधान सिर्फ खाना पूर्ति कर दिखा दिया जाता है!जबकि वास्तविकता कुछ और ही है! ऐसा ही मामला है डीह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर अटॉवा का जहॉ पर ग्रामीण फरीद के दरवाजे पर स्थित जर्जर कुँआ जिसकी कभी भी मरम्मत ना होने से व कुँऐं की मुंडेर गिर जाने से जानलेवा साबित हो रहा है! यही नही उक्त कुएं में कई बार जानवर गिर कर मौत के गाल में समा चुके है! परंतु ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारियों की इससे कोई लेना देना नही है! जबकि कुआं मरम्मत हेतु शासन द्वारा पैसा भी आया!लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर धन का बंदरबॉट हो जाता है किन्तु जर्जर कुँऐं का मरम्मत नही हो सका! ग्रामीण आबादी के बीचों बीच स्थित होने से बच्चों बुजुर्गों को गिरने की संभावना बनी रहती है!वहीं ग्रामीण मोहम्मद सिद्दीकी,ताजमोहम्मद,आलिमरजा,आदि ग्रामीणों का कहना है कि कुँऐं की मरम्मत हेतु प्रधान से लेकर बीडीओ तक शिकायत की गयी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई! जिससे रात के अँधेरे में कभी भी हादसा हो सकता है! इस बात का ग्रामीणों को हमेशा डर बना रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.