जीएसटी टीम की छापेमारी को लेकर व्यापारियो में दशहत – उत्पीड़न के डर से व्यपारियो ने प्रतिष्ठान बंद रखने की जताई मजबूरी

फतेहपुर। कई दिनों से जीएसटी विभाग की छापेमारी को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल देखने को मिला। जनपद की तीनों तहसीलों व कस्बों तक में जीएसटी छापेमारी को लेकर व्यपारियों में दशहत का माहौल देखने को मिला। जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान भारी भरकम टैक्स व उत्पीड़न किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए बड़े एवं छोटे व्यापारियों ने दो दिनों तक आंशिक रूप से दुकाने बंद रखी। रविवार को हालांकि बाजार रोज़ की तरह खुले लेकिन उसके बाद भी शहर में चौक क्षेत्र, लाला बाजार, तकिया चाँद शाह, बिंदकी बस स्टॉप, देवीगंज, राधानगर समेत जगह जगह दुकाने बंद दिखाई दी। जीएसटी नम्बर लेकर काम करने वाले व्यपारियो के अलावा छोटे व्यपारियो के चेहरे पर टीम की छापेमारी को लेकर दशहत साफ झलकती रही। प्रयागराज जनपद से आयी जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान आम जागरूकता के अभाव में व्यपारियो में टीम को लेकर खौफ है। खामी पाए जाने के दौरान भारी भरकम जुर्माना व उत्पीड़न की आशंका जाहिर करते हुए व्यापारी अपनी दुकानो को बंद रखने की मजबूरी बता रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.