फतेहपुर। गीता जयंती के मौके पर विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल की ओर से शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। जगह-जगह यात्रा का फूलों की बारिश के बीच स्वागत किया गया। तत्पश्चात कहा गया कि श्रीकृष्ण ने उपदेश दिया था कि समाज को संगठित करके ही असत्य पर सत्य की विजय पाई जा सकती है।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत शौर्य यात्रा का आयोजन आर्य समाज भवन ज्वालागंज से किया गया। जो चौक चौराहा, पीलू तले, मुराइनटोला, पत्थरकटा से होते हुए पटेलनगर चौराहे पहुंचकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का शीतला माता मंदिर कमेटी, व्यापारी समाज ने चौक चौराहा, देवाधि देव महादेव मंदिर मुराइनटोला में पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर विहिप के प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडेय, चंद्रिका, शिवस्वरूप, श्याम जी पटेल, शैलेंद्र शरन सिम्पल, हरिओम हयारण, अनुज त्रिपाठी, संजय लाला, पंकज कसेरा, लोकेश, रिंकूपुरी, किशन शुक्ला, मनोज मिश्र, अंकित जायसवाल, विजय द्विवेदी, आशीष गुप्ता, हिमांशु दीक्षित, हिमांशु मिश्र, संजीव अग्रवाल, विक्की साहू मौजूद रहे।