फतेहपुर। वाणिज्य कर विभाग की टीम के भय से प्रभावित हो रहे व्यापार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के निर्देशन में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर से मिलकर मामले को अवगत कराया। डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि विभाग उनके साथ है। निडर होकर व्यापार करें।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीतू हयारण के नेतृत्व में रविवार को पदाधिकारी वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय पहुंचे। जहां डिप्टी कमिश्नर मचल सिंह वर्मा से वार्ता करते हुए बताया कि इन दिनों जिले में वाणिज्य कर विभाग की टीम घूम-घूमकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है और तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये हैं। जिससे उनका व्यापार चौपट हो रहा है। व्यापारियों ने मांग उठाई कि विभागीय उत्पीड़न बंद किया जाये। समस्या सुनने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि विभाग उनके साथ है। अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार करें। सरल तरीके से आप लोगों को विभाग के साथ जोड़कर ही कार्य किया जायेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान, विपिन गुप्ता, राजेश वर्मा, आशीष शरण, शांति लाल तिवारी मौजूद रहे।