खागा/फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शहजादपुर में अभिभावक आचार्य विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक अजय त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व वंदन से हुआ। बच्चियों ने वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो गीत गाकर मां सरस्वती का आवाहन किया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों को प्रधानाचार्य व उनके स्टाफ ने माल्यार्पण करके स्वागत सत्कार किया।
विद्यालय की आचार्या बहनों ने सामूहिक रूप से अभिभावक के रूप में उपस्थित माताओं-बहनों का माल्यार्पण करके मातृशक्ति को विधिवत नमन किया। विद्यालय के बच्चों ने संस्कृति की पुकार, मेरे देश का सैनिक आदि रोमांचित कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों को सम्मोहित करने का प्रयत्न किया। जिसको अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि सभी अभिभावक बच्चों के मन में गुरु के प्रति श्रद्धा भाव पैदा करें। उन्हें अपने बुजुर्गों के संसर्ग में लाएं तथा पूरे दिन में मात्र आधे घंटे मित्रवत अपने बच्चे के साथ व्यतीत करें। निश्चित रूप से विद्यार्थी उत्तरोत्तर सर्वांगीण विकास करेगा। उन्होंने अध्यापकों से भी आग्रह किया कि वे कुशल माली की भांति कमजोर विद्यार्थियों को अधिक महत्व देकर उन्हें उत्साहित करें। केवल मेधावी बच्चों पर ही केंद्रित न रहें। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह ने बताया कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से कक्षाओं का संचालन करके हम उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से समय-समय पर सुझाव व मार्गदर्शन देते रहने का निवेदन किया। विद्यालय द्वारा विचार विमर्श कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हरिनारायण त्रिपाठी, संतदास सिंह, मुमताज अहमद, डॉ राघवेंद्र सिंह, विभव सिंह सहित अनेक अभिभावकों ने खुले कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि खागा के लिए यह विद्यालय वरदान है। कार्यक्रम में शिव सागर सिंह, जय नरेश, प्रहलाद द्विवेदी, अभिमन्यु सिंह, चंद्र प्रकाश सहित स्टाफ के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।