जरूरतमंद मरीज के लिए किया बी पॉजिटिव रक्तदान

फतेहपुर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंदौली वार्ड निवासी प्रभु की पत्नी गीता जिला अस्पताल में भर्ती है। मरीज को पित व किडनी में पथरी का ऑपरेशन होना है। ऑपरेशन के पहले डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। मरीज के परिवार में कोई रक्तदान के लिए सक्षम नहीं था। जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव रक्त नहीं होने पर मरीज के तीमारदार पति प्रभु काफी परेशान थे। तभी मरीज के तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर टीम प्राप्त हुआ। तीमारदार का फोन टीम के पास आया और टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की। डॉक्टर ने बताया कि मरीज को तुरन्त बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। उसके बाद केस की जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा की। ग्रुप में केस साझा करते सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य एवं आवास-विकास कालोनी निवासी प्रांजुल मिश्रा ने केस देखते ही रक्तदान के लिए तैयार हो गये और जिला अस्पताल के रक्तकोष पहुंचकर जरूरतमंद मरीज गीता के लिए रक्तदान किया। जिससे मरीज गीता को समय से रक्त उपलब्ध हो सका। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह व रक्तकोष से राजू कैथवास व मरीज के तीमारदार मरीज के जेठ भगवानदीन व नूरजहां उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.