टीबी मरीजों को यूथ आइकान ने दी सामग्री – पौष्टिक सामग्री का इस्तेमाल कर समय से लें दवा: डा. अनुराग

फतेहपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे निःक्षय दिवस के तहत गुरूवार को डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी डा. अनुराग श्रीवास्तव ने गोद लिये हुए टीबी मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण किया। उन्होने मरीजों का आहवान किया कि पौष्टिक सामग्री का इस्तेमाल करने के साथ-साथ समय से दवा भी लें। जिससे इस बीमारी से मुक्ति मिल सके।
यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने टीबी मरीज मुरादन, नैतिक गुप्ता, आरती, प्रियंका व कमल को गोद लिया है। आज उन्होने पोषण सामग्री बार्नवीटा, मूंगफली, चना, सत्तू, गुड़ का मरीजों के बीच वितरण किया। पौष्टिक सामग्री पाकर मरीजों के चेहरे खुशी से खिल उठे। तत्पश्चा डा. श्रीवास्तव ने कहा कि क्षय रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है। इन मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाये। उन्होने मरीजों का आहवान किया कि पोषण सामग्री के साथ-साथ समय पर दवा लेते रहें। जिससे यह बीमारी दूर हो सके। उन्होने बताया कि यह सारी सामग्री प्रत्येक माह उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह, प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.