फतेहपुर। धाता थाने की पुलिस ने डेंडासई निदौरा मार्ग के किनारे खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में बने व अधबने असलहों के अलावा उपकरण बरामद किये हैं। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार धाता थाने की पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर डेंडासई निदौरा मार्ग के किनारे खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अब्बास पुत्र रहीम बक्श निवासी ग्राम सरवनपुर निदौरा थाना धाता बताया। मौके से पुलिस टीम ने दो तमंचा, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक निहाई लोहे की, लोहे की पंखी, एक बड़ा हथौड़ा, एक छोटी हथौड़ी, एक समसी, एक पेचकस, एक प्लास, एक लोहे की रेती, एक बड़ी छेनी, एक छोटी छेनी, तीन लोहे के कटे पाइप, चार लकड़ी की चाप, दो रेगमाल, पांच स्प्रिंग लोहे की, लोहे के स्क्रू बड़े, एक ब्लैड, कोयला, दो मोमबत्ती बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अब्बास शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ दो मुकदमें पहले से विचाराधीन हैं। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक यशकरन सिंह, संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र द्विवेदी, पृथ्वीराज सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार, प्रभुनारायण पांडेय, अजीत सिंह यादव शामिल रहे।