सजा से पहले हिजाब विरोधी का आखिरी मैसेज, मेरी मौत पर कुरान मत पढ़ना, जश्न मनाना, सरेआम दी गईफांसी

 

ईरान में हिजाब का विरोध कर रहे 23 साल के लड़के को सरेआम फांसी दी गई। मामला 12 दिसंबर का है, लेकिन अब इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो लड़के को फांसी पर लटकाए जाने से पहले का है। इसमें वो लोगों से कुरान नहीं पढ़ने और अपनी मौत पर जश्न मनाने के लिए कह रहा है।

मजीदरेजा रहनवर्ड के इस वीडियो को उसकी आखिरी ख्वाहिश के तौर पर देखा जा रहा है। इस वीडियो में उसकी आंखों पर पट्टी बंधी है। उसके पास मास्क पहने दो गार्ड भी खड़े हैं। कैमरे के सामने मजीदरेजा ने कहा- कोई भी कुरान न पढ़े। मैं नहीं चाहता है कि कोई मेरी मौत पर दुखी हो। कोई भी किसी भी तरह की दुआ न करे। सभी लोग मेरी मौत का जश्न मनाएं, गानें बजाएं, खुश रहें।

 
Leave A Reply

Your email address will not be published.