फतेहपुर। पेंशनर्स दिवस पर शनिवार को विकास भवन में केंद्रीय व राज्य पेंशनरों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित हुए ट्रेजरी अफसर के समक्ष पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखीं। ट्रेजरी अफसर ने पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण किये जाने का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात उन्होने वरिष्ठ पेंशनरों को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ नागरिक संगठन की एक बैठक विकास भवन में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ट्रेजरी अफसर विमलेश यादव ने शिरकत की। बैठक में उपस्थित केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने समस्या उठाते हुए बताया कि सीएमएस कार्यालय में पेंशनरों की बीमारी के भुगतान पर्चे लंबे समय से पेंडिंग पड़े हुए हैं। बताया कि कभी कभी तो पेंशनर मौत के गाल में भी समा जाता है इसके बावजूद उनके बिल बाउचर पास नहीं होते। इस समस्या पर ट्रेजरी अफसर श्री यादव ने कहा कि वह जल्द ही इस समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। तत्पश्चात ट्रेजरी अफसर के अलावा संगठन के सचिव रशीद अहमद व कालीशंकर श्रीवास्तव ने 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ पेंशनरों को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर पेंशनरों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उधर सेंट्रल पेंशनर्स की एक बैठक संगठन के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर मूलचंद्र द्विवेदी, शिवसागर साहू, केपी सिंह समेत अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे।