बीओएस में धूमधाम से मनाया अल्पसंख्यक कल्याण दिवस

फतेहपुर। ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में रविवार को धूमधाम से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि शहरकाजी शईदुल इस्लाम ने कहा कि देश में सभी नागरिकों के समान अधिकार हैं। हम सबको मिलकर देश की तरक्की करनी है। अल्पसंख्यक समाज को भी मुख्य धारा से जोडना होगा। ग्रंथी सरदार गुरुवचन सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव ने भी सभी को साथ लेकर चलने की सीख देते हुए कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा की जरूरत है। हम सब एक गुरु के बंदे हैं। जैन समाज के उमेश जैन ने कहा कि अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों की तरह अधिकार दिए गए हैं। प्रबंधक वासिफ हुसैन ने कहा कि स्कूल बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दे रहा है। आगे बच्चों को नीट और जेईई की कोचिंग के लिए सहायता की जरूरत है। आठवीं की बुशरा, आयशा, इरम, मरियम आदि ने स्वागत गीत पेश किया। इसके बाद अल्लाह नात हामिद, आतिफ, हम्द, हैदर, अरहान ने पेश किया। चंदा चमके गीत पर पीजी के बच्चों ने डांस किया। कार्यक्रम में डॉक्टर इकबाल कासिम, उमैर अहमद, ताहिर हुसैन, अफजल, शकील सिद्दीकी, अरशद अंसारी, सूफिया, अर्शी, फहमीना खान, हिरा, अफरा मौजूद रहे। अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.