सीएम से मिला भाकियू अराजनैतिक का प्रतिनिधि मंडल – जिले में चीनी मिल, सेतु व सीएचसी निर्माण की रखी मांग
फतेहपुर। प्रदेश सहित जिले की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। प्रदेश की पंद्रह सूत्रीय मांगों समेत जिले में चीनी मिल, सेतु निर्माण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराये जाने के अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। सीएम ने सभी मांगों को जल्द पूरा किये जने का भरोसा प्रतिनिधि मंडल को दिलाया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा। जहां उन्हें प्रदेश सहित जिले की समस्याओं के अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। जिले की मांगों में गिनाया कि यह जनपद अति पिछड़ा जनपद है। जबकि गंगा जमुना के बीच दोआबा क्षेत्र होने के कारण यहां की जमीन अति उपजाऊ है और गन्ना की अच्छी पैदावार यहां की जाती है। यदि यहां चीनी मिल की स्थापना हो जाये तो जनपद का पिछड़ापन दूर हो सकता है। मांग किया कि किसानों के हित में यहां एक गन्ना मिल की स्थापना की जाये। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खंड हथगाम के गंगा घाट समापुर में सेतु निर्माण कराया जाये। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। खागा तहसील क्षेत्र के ही हथगाम ब्लाक के सिठौरा ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाये। जिससे गंगा कटरी के लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। इसके अलावा प्रदेश की 18 सूत्रीय मांगे भी सीएम के समक्ष रखीं। सीएम ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी मांगांे को पूरा किये जाने का प्रयास किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक/चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक, उत्तराखंड प्रभारी/तराई क्षेत्र अध्यक्ष बापू सरदार अजीत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, राष्ट्रीय महासचिव अनिल तालान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा मौजूद रहे।