पीड़ित परिवार से मिलकर जिला पंचायत सदस्य ने बंधाया ढाढंस – गुनाहगार जेल न गये तो सड़क पर उतरकर होगा आंदोलन

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हाशिमपुर (रामपुर) गांव में दस दिन पूर्व लापता हुए किशोर का शव तालाब में मिलने के बाद सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी समर्थकांे के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाया। मौके पर आये थरियांव थाना प्रभारी से मांग किया कि जल्द से जल्द गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाये। यदि ऐसा न हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा।
जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी व रामपुर थरियांव के जिला पंचायत सदस्य गिरीश कुमार अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। जहां मृतक शिवम लोधी की मां आशा बहू रेणुका व पिता अनिल लोधी ने बताया कि गांव में एक शादी समारोह में उसका पुत्र गायब हो गया था। जिसकी जानकारी पुलिस को तत्काल दे दी गई थी। पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती तो उसका पुत्र मिल जाता। श्री लोहारी ने पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाया कि उन्हें न्याय मिलेगा। मौके पर थरियांव थाना प्रभारी आ गये। जिला पंचायत सदस्यों ने थाना प्रभारी से वार्ता किया। थाना प्रभारी ने अवगत कराया कि पुलिस व एसओजी की टीम सुरागरसी में लगी हुई है जल्द ही गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। जिला पंचायत सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि यह परिवार बेहद सीधा साधा परिवार है। पुलिस ने घटना का शीघ्र खुलासा करके अभियुक्तों को जेल न भेजा तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.