आंखों की रोशनी छीन सकता है रूम हीटर, टेम्प्रेचर ज्यादा हुआ तो लग सकती है आग, अलर्ट नहीं हुए तो थम जाएंगी सांसें
देशभर में सर्दियों का मौसम आ चुका है। दिल्ली में पिछले 2 दिन कोहरा छाया रहा, उत्तरप्रदेश और बिहार का भी यही हाल है। पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है। लोग ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े और जैकेट अलावा रूम हीटर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। गांवों में लोग अंगीठी या सिगड़ी जलाकर घर को गर्म रख रहे हैं। जिससे ठंड में राहत मिल सके।
एक्सपर्ट्स की माने, तो अंगीठी, रूम हीटर या सिगड़ी जलाने से आपको ठंड में भले ही राहत मिल जाए, लेकिन आपके लिए यह खतरनाक भी हो सकता है।
सवाल- हीटर कितने तरह के होते हैं ?
जवाब- मार्केट में कई तरह के हीटर अवेलेबल हैं।
- अंगीठी- यह एक ट्रैडीशनल हीटर है, जिसे मिट्टी में लोहे की रॉड लगाकर बनाया जाता है। आजकल मिट्टी की जगह लोहे की अंगीठी भी लोग घरों में इस्तेमाल करते हैं। इसमें कोयला या लकड़ी जलाकर घर को गर्म रखा जाता है।
- फैन हीटर- इसमें हीटिंग के कन्वेक्शन मोड का इस्तेमाल किया जाता है। फैन हीटर की मदद से काफी तेजी से कमरे को गर्म किया जा सकता है। इसमें हीटर गर्म हवा फेंकता है।
- क्वार्ट्ज हीटर- ये हीटर रेडिएशन टेक्नोलॉजी से कमरे को गर्म करता है। छोटे कमरों को गर्म रखने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
- ऑयल फिल्ड रूम हीटर- इस हीटर में ऑयल भरा होता है। इस ऑयल के गर्म होने के बाद यह फ्लो करता है और रूम को गर्म रखता है। यह हीटर धीरे-धीरे कमरे को गर्म करता है। इससे कमरा लंबे समय तक गर्म रहता है।
- रेडिएंट हीटर- इस हीटर से निकलने वाली रेज की मदद से कमरे में मौजूद चीजें गर्म होती हैं। इसके करीब बैठने वाले लोगों को यह सबसे पहले गर्म करता है।
- इलैक्ट्रिक हॉट जेल बैग- कई लोग सर्दियों में गर्माहट के लिए इलेक्ट्रिक हॉट जेल बैग का इस्तेमाल करते हैं। यह एक स्क्वायर शेप का बैग होता है, जिसमें लिक्विड भरा होता है। इसके प्लग को बिजली से कनेक्ट करने के बाद यह लिक्विड गर्म हो जाता है।
सवाल- हीटर या अंगीठी जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान हो सकते हैं?
जवाब- इसके लिए नीचे दिए ग्राफिक को पढ़ें और दूसरों को भी शेयर करें:
पीडियाट्रिशियन डॉ. सारिका गुप्ता के अनुसार, बच्चों को है ज्यादा खतरा
घर के बड़े लोगों को तो हीटर से स्किन प्रॉब्लम हो ही सकती है, लेकिन बच्चों को इसका खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा बच्चों को नाक से खून आने की समस्या भी हो सकती है।
अब ऊपर ग्राफिक में लिखे पॉइंट्स को डिटेल में समझिए-
- ऑक्सीजन की कमी– बंद कमरे में अंगीठी या हीटर जलाने से ऑक्सीजन की कमी होती है, कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इससे लोग बेहोश हो सकते हैं या एक्सट्रीम केसेज में मौत भी हो सकती है।
- सांस की बीमारी- ऑक्सीजन की कमी से अस्थमा या एलर्जी की प्रॉब्लम हो सकती है।
- स्किन प्रॉब्लम- हीटर से निकलने वाली गर्म हवा से स्किन ड्राई हो जाती है। खुजली और रैशेज जैसी समस्या हो सकती हैं।
- सिर दर्द- लोगों को सिर दर्द और नींद न आने की दिक्कतें भी हो जाती हैं।
- आंखों को नुकसान- आंखों के स्वस्थ रहने के लिए उनका गीला रहना बहुत जरूरी होता है, लेकिन हीटर की वजह से हवा में मौजूद नमी सूख जाती है, जिसकी वजह से आंखें भी सूखने लगती हैं। ऐसे में आंखों में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा कॉन्टैक्ट लेंस या चश्मा पहनने वाले लोगों की आंखों को भी हीटर से नुकसान हो सकता है।
- जलने का डर- हीटर का टेम्प्रेचर अगर ज्यादा रखते हैं तो उसके करीब आने पर बच्चे और पेट्स जल सकते हैं।
सवाल- आपने ऊपर बताया कि हीटर की वजह से सांस की परेशानी हो सकती है, तो अस्थमा के मरीज इसके लिए क्या करें?
जवाब- अस्थमा के मरीज नुकसान से बचने के लिए गैस हीटर की जगह ऑयल हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि गैस हीटर की वजह से घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ होती है। इनसे निकलने वाली CO2 छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक होती है।
ऑयल हीटर में तेल से भरी पाइप होती है, जिससे उस कमरे की हवा शुष्क नहीं होती है, जिसमें हीटर लगा हुआ है।
सवाल- अगर हीटर या अंगीठी जैसी चीजों से इतने नुकसान होते हैं, तो इनसे बचने का क्या तरीका है?
जवाब- हीटर से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इन बातों का ख्याल रखें-
- हीटर का इस्तेमाल करते वक्त कमरे के अंदर एक बर्तन में पानी भरकर रख दें।
- हीटर का टेम्प्रेचर ज्यादा न रखें और कुछ समय बाद बंद कर दें।
- ध्यान रखें कि कमरे में वेंटीलेशन की सही व्यवस्था है या नहीं।
- बच्चों और बुजुर्गों के कमरे में हीटर का इस्तेमाल करने से बचें।
- हीटर के सामने कागज, लकड़ी या ऐसा कोई भी चीज न रखें, जो आसानी से आग पकड़ ले।
- हीटर को दरवाजे के पास या रास्ते में न रखें।
- हीटर चलाकर सोने की गलती न करें।
- हीटर वाले कमरे से तुरंत बाहर ठंड में न निकले।
सवाल- किन लोगों को हीटर के बिल्कुल नजदीक बैठना ही नहीं चाहिए?
जवाब- 6 तरीके के लोगों को हीटर से कुछ दूरी पर ही बैठना चाहिए-
- अस्थमा के पेशेंट्स
- ब्रोंकाइटिस के पेशेंट्स
- बुजुर्ग व्यक्ति
- साइनस के पेशेंट्स
- स्किन एलर्जी वाले लोग
- छोटे बच्चे