आंगनबाड़ी साहियका कों झांडफूंक झांसा देकर की टप्पेबाजी 

न्यूज़वाणी 

आंगनबाड़ी साहियका कों झांडफूंक का झांसा की टप्पेबाजी 

शाह आलम वारसी

शाह। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में आंगनबाड़ी सहायिका कों बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए झाड़फूंक का झांसा देकर महिला के 35 हजार कीमत के जेवर टप्पेबाज लेकर भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।गाजीपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी गोमती देवी (48) आंगनबाड़ी केंद्र शाह में सहायिका हैं। वह शनिवार दोपहर गांव गोपालपुर जा रही थी। गोमती ने बताया कि उसे रास्ते में दहेली मोड़ के पास बाइक सवार दो लोगों ने रोका। वह कहने लगे कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। वह लोग झाड़फूंक कर उसकी सारी समस्या को दूर कर सकते हैं। उसके पहले जेवरातों की पूजा करने उसने कान से सोने के बाला, गले से मंगलसूत्र उतार कर दे दिया। एक पेड़ के नीचे उसे ले गए। कुछ देर तक झाड़फूंक किए। इसके बाद महिला को परिक्रमा करने की बात कही। महिला परिक्रमा कर आई तो दोनों को गायब देखकर होश उड़ गए। जेवरातों की कीमत 35 हजार के आसपास है। चौकी प्रभारी विपिन यादव मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.