मीसा गांव में अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर – नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

फतेहपुर। सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर लगातार प्रशासन का बुल्डोजर चल रहा है। बुधवार को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मीसा परगना हस्वा में ग्राम सभा की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाने का काम किया। अवैध अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
नायब तहसीलदार हसवा लक्ष्मी बाजपेई के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक हसवा व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ थरियांव थाने का पुलिस बल ग्राम मीसा पहुंचा। जहां ग्राम सभा की भूमि पर कल्लू प्रसाद पुत्र बेनी माधव द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर गरजा। नायब तहसीलदार का कहना रहा कि ग्राम सभा की भूमि पर कल्लू प्रसाद काफी समय से अवैध अतिक्रमण करके निर्माण कराये थे। जिसे आज बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया है। उन्होने कहा कि अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में दोबारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने क्षेत्र के लोगों को चेताया कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया हो तो वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें वरना जिला प्रशासन का बुल्डोजर अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.