दिन में खरीदा गंडासा, रात में काट डाली बीवी की गर्दन, मां के कत्ल का खौफनाक मंजर देख कांपे बच्चे

 

बरेली के फरीदपुर कस्बे में महिला गुड्डी की मंगलवार रात उसके पति रफीक ने गंडासे से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसने जुर्म भी कबूल कर लिया। उसे शक था कि पत्नी के किसी से संबंध हैं। वह उससे मोबाइल पर बात करती है। मोहल्ला परा भूरे खां की गौंटिया निवासी रफीक ने मंगलवार दिन में ही पत्नी गुड्डी को मारने की योजना बना ली थी। वह बाजार से गंडासा खरीद लाया। मंगलवार आधी रात में जब पत्नी और बच्चे सो गए तो उसने पत्नी की गर्दन पर गंडासे से वार कर दिया। गुड्डी उठकर भागने लगी तो रफीक ने गले पर दूसरा वार किया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने इत्मीनान से गंडासे को साबुन से धोकर रख दिया। जब मोहल्ले वालों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी बुला लिया।

हत्या के दौरान जागे बच्चों ने देखा खौफनाक मंजर
रफीक मंगलवार को बाजार गया और वहां से 120 रुपये में गंडासा खरीदकर लाया। घर में बैठकर पत्थर से उस पर धार लगाई तो बच्चों और पत्नी ने पूछा कि इसका क्या करोगे? तब रफीक ने कहा कि लकड़ी काटने के लिए लाया हूं।

शाम होते ही सभी ने खाना खाया। रफीक ने चार बच्चों को दूसरे कमरे में और दो बच्चों को अपने पास सुला लिया। जब सब सो गए तो रफीक ने गुड्डी पर गंडासे से वार करने शुरू कर दिए।

मां की चीख सुनकर बच्चे उठ गए। उन्होंने मां को लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा तो चीखपुकार करने लगे। गुड्डी के दम तोड़ते ही रफीक शांत होकर बैठ गया। बच्चों की चीखपुकार से जागे पड़ोसी पहले दरवाजे पर टोह लेते रहे, आधे घंटे बाद बच्चों ने गेट खोला तो वे अंदर आ गए।

मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है रफीक
रफीक मूलरूप से बदायूं जिले के समरेर कस्बे का रहने वाला है। उसकी शादी करीब 17 साल पहले बदायूं के ही अलापुर क्षेत्र की गुड्डी से हुई थी। उसके बाद से वह परिवार सहित फरीदपुर आकर रहने लगा। यहां वह मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। एक साल से उसे पत्नी पर शक था, इसकी वजह से अक्सर वह पत्नी को प्रताड़ित करता था।

मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है रफीक
रफीक मूलरूप से बदायूं जिले के समरेर कस्बे का रहने वाला है। उसकी शादी करीब 17 साल पहले बदायूं के ही अलापुर क्षेत्र की गुड्डी से हुई थी। उसके बाद से वह परिवार सहित फरीदपुर आकर रहने लगा। यहां वह मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। एक साल से उसे पत्नी पर शक था, इसकी वजह से अक्सर वह पत्नी को प्रताड़ित करता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.