ढहायी गयी इमारतों के मलवे को उठाने मे पूरे दिन जुटे रहे लोग

फतेहपुर। न्यूज वाणी शहर के कई मार्गो पर कई दिनों तक जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा पांच दिनों के लिए ढहाये गये अतिक्रमण के मलवे हटाने के लिए अभियान पर विराम लगाया गया जिस पर गुरूवार को ढहाये गये मकानों मे मजदूरों ने मलवे को हटाने का काम किया तो नगर पालिका की टीम ने जेसीबी के जरिये कई स्थानों के मलवे के हटाने का काम करती रही। वहीं कुछ मार्गो पर लोग अपने आशियाने को भी अपने हांथों से ढहाते देखे गये। वहीं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर का भ्रमण कर चलाये गये अतिक्रमण का जायजा लेते हुए नगर पालिका की टीम को निर्देशित किया कि समय सीमा के अंदर जिन मार्गों पर अतिक्रमण अभियान के बाद ढहाये गये मकानों के मलबे एकत्रित हैं उन्हें तत्काल हटाया जाये। वहीं लोग अपने-अपने घरों और दुकानों के बाहर लगे ढेरों को स्वयं व मजदूरों के माध्यम से हटाने का काम करने मे पूरे दिन लगे रहे। वहीं जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को अतिक्रमण का विराम लगाने के बाद मलबे को हटाने के लिए पांच दिन का वक्त दिया गया है इसके बाद चिन्हित मार्गों पर पुनः अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.