प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों के बीच करायें प्रचार – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कोचिंग के प्रभावी संचालन को लेकर हुई बैठक
फतेहपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग के प्रभावी संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय टीम की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रतिभाशाली, उत्साही युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग/मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जाता है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य तथा संबंधित अधिकारी अपने स्तर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र/छात्राओ के मध्य प्रचार प्रसार कराये जिससे कि शासन की इस उच्च प्राथमिकता वाली योजना से जनपद के युवा लाभान्वित होकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में जाकर अपना अनुभव साझा करें। इसके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिकारियों का रोस्टर बनाने के साथ ही कोचिंग में एक क्लास अनुभव की लगा दे। प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधी पुस्तके नियमानुसार क्रय कराकर राजकीय पुस्तकालय को दे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये पुस्तकालय में छात्र-छात्राओ को अध्ययन करने की मूलभूत सुविधाए भी करा दी जाए। ताकि सुगमता से ऑनलाइन एवं पुस्तक अध्ययन आदि हो सके। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से अधिकाधिक छात्र-छात्राओ को लाभान्वित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराकर जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन प्रभावी ढंग से किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, डायट प्राचार्य नजीरुद्दीन अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।