राज्य कर्मचारियो ने मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर वेतन विसंगतियों-अनिवार्य सेवनिवर्ति्त समेत अन्य समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में कर्मचारियो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
गुरूवार को राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को सौंपकर  वेतन एवं पेंशन की विसगतियो को दूर किये जाने, 50 वर्षों में बिना औपचारिकता पूरी किये जबरन सेवनिवर्ति्त दिए जाने, केंद्र के समान मकान किराया भत्ता,व मोटर साईकिल भत्ता दिलाये जाने के साथ ही कैश लेस स्वास्थ सुविधा दिलाये समेत अन्य मांगे शामिल रही। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहाकि शासन से कई बार वार्ता कर कर्मचारियो की समस्याओं से अवगत कराया गया परन्तु उनकी समस्याएँ जस की तस बनी है उन्होंने मांगो पर अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस मौके पर विजय त्रिपाठी,राजेंद्र सिंह,हरिशंकर शुक्ल,सूरज मिश्रा, योगेंद्र त्रिवेदी,श्याम प्रकाश, उदय वीर सिंह, राम प्रकाश, प्रेम राज राणा, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.