राहुल गांधी को “क्यों नहीं लगती ठंड”? इस सवाल का कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिया जवाब

 

 

भारत जोड़ो यात्रा में पहले दिन से शामिल पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से एनडीटीवी ने पूछा कि ठंड में सभी लोग जैकेट और स्वेटर पहनकर यात्रा में चल रहे हैं तो राहुल गांधी क्यों हाफ टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं? क्या उन्हें ठंड नहीं लगती तो कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा को राहुल गांधी से विशेष लगाव है. भाजपा लगातार राहुल गांधी पर नफरत के हमला करती है. जब आप लगातार हमले सहते हैं तो आपका शरीर इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पा लेता है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर लोगों को असंभव यह लगा था लेकिन हम लोगों को पता था कि यह संभव है. इस यात्रा का मकसद यह बताना है कि महंगाई और बेरोजगारी से बचना है तो सभी को प्यार से रहना होगा. कोरोना के कारण भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्र सरकार की अपील पर कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा को विरोध की आदत हो गई है. भाजपा का पहले प्लान था कि यात्रा को इग्नोर करना. अब जब सभी लोग भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने लगे हैं तो बदनाम करने में जुट गई है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि हम विज्ञान मानने वाले लोग हैं. अगर सरकार की कोई गाइडलाइन आएगी तो फॉलो करेंगे. केंद्र सरकार के मंत्री गो कोरोना गो कहकर कोरोना भगा रहे हैं. ऐसा करने से कोरोना नहीं जाएगा. कोरोना पर सरकार को गाइडलाइन बनानी चाहिए. कोरोना का मजाक नहीं बनाना चाहिए. कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गो कोरोना गो कहेंगे तो क्या कोरोना चला जाएगा?

भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में आज पहुंचने के बाद सात-आठ दिनों के ब्रेक लेने पर कन्हैया कुमार ने कहा कि आगे की यात्रा में पहाड़ पर जाना है. यात्रा के साथ कंटेनर्स चल रही हैं. उनकी सर्विसिंग जरूरी है. भाजपा वालों को इतिहास, भूगोल, पता हो तो पता चले कि कश्मीर पहाड़ी क्षेत्र है. एक भी दिन पैदल चले हैं आजतक यह लोग. पत्थर पर लेटकर योगा करने से फिटनेस नहीं होता. चलकर देखें तो पता चले कि कितनी मेहनत लगती है.

क्रिसमस पर राहुल गांधी के विदेश जाने के भाजपा के दावों पर कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी विदेश नहीं जा रहे. अगर वह नहीं गए तो भाजपा माफी मांगेगी? यह लोग सिर्फ राहुल गांधी को बदनाम करते हैं लेकिन राहुल गांधी सभी की आवाज बनकर यात्रा पर निकले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.