फतेहपुर। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की बैठक में जहां एकजुटता पर बल दिया गया वहीं निर्णय लिया गया कि संगठन को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए वैश्य परिवारों से खुशी के अवसर पर ग्यारह सौ रूपये चंदा एकत्र किया जायेगा। संगठन की मासिक बैठक प्रत्येक माह के तृतीय रविवार को आयोजित की जायेगी।
शहर के एक लाज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण गुप्त ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सभी एकजुट होकर समाज व संगठन को आगे बढ़ाएं जिससे समाज मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हम सभी को संगठन के माध्यम से समाज के सबसे नीचे पायदान पर खड़े दोसर वैश्य परिवार को जोड़ना होगा सभी छोटे बड़े का भेदभाव समाप्त होगा। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि संगठन का छोटा से छोटा कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण होता है इसलिए संगठन में सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में दोसर वैश्य बाहुल्य दोनों में कम से कम 4-4 कार्यकर्ता मनोनीत किए जाएं जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो। किसी भी परिस्थिति में कम समय में क्षेत्रीय कार्यकर्ता के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। अतिथि के रूप में महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री सुनीता गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि महिलाओं को भी संगठन से जोड़ा जाएगा जिससे मातृशक्ति की भी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री साजन गुप्ता ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, अशोक, आनंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, लवकुश गुप्त, मोहित गुप्त, अरुण गुप्त, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।