पुरातात्विक स्मारकों के संरक्षण के लिए डीएम ने पर्याटन अधिकारियों के साथ की बैठक

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुरातात्विक स्मारकों के संरक्षण एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पाया गया कि जनपद में  26 केन्द्रीय संरक्षित स्मारक है। उन्होने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक स्मारको पर बोर्ड लगाकर स्मारक का नाम भी अंकित किया जाये तथा स्मारको की सूची बनाकर क्षेत्रवार थाने व पुलिस अधीक्षक को दिया जाये साथ ही स्मारको का सही ढंग से संरक्षण या सुरक्षित हो। उन्होने पुरातत्व विभाग अधिकारियो से कहा कि स्मारको की साफ सुथरा रख जाये। उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्मारको को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करायें और स्मारको की किसानों द्वारा जोती जा रही जमीन को चिन्हित करते हुए ग्रामवासियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण किया जायें। उन्होने कहा कि जिन स्मारको का प्रस्ताव बनाना है उसे तत्काल बनाकर प्रस्तुत किया जायें। बहुआ स्थित स्मारक तक पहुॅच मार्ग न होने की दशा में जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण का तत्काल निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश तिवारी, सीओ सहित पुरातत्व विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.