ठगी के विरोध में जमाकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति – ठग कंपनीज व सोसाइटीज के खिलाफ अभियोग दर्ज किये जाने की मांग

फतेहपुर। विभिन्न कंपनियों द्वारा ठगे गये जमाकर्ताओं ने रविवार को नहर कालोनी प्रांगण में बैठक कर रणनीति बनाई। तत्पश्चात जिला प्रशासन से मांग किया कि ठग कंपनियों व सोसाइटीज के खिलाफ अभियोग दर्ज करके जमाकर्ताओं के पैसे को वापस दिलाया जाये।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की एक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साहू ने की। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड, रौजवैली, कैमुना क्रेडिट सो.लि., पर्ल्स, सहारा इंडिया, बीयर्ड प्लस, एचबीएन, आईसीएल आदि व क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज ने लाखों नागरिकों के साथ बारी-बारी से योजनाबद्ध ठगी की है। जो स्थानीय पुलिस ठगों के विरूद्ध मुकदमंे दर्ज करने में लापरवाही बरत रही है। पहले से दर्ज मामलों में बड्स एक्ट 2019 व यूपीपीआईडी एक्ट 2016 की धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस वजह से ठगी पीड़ित अपने भुगतान के दावे सक्षम अधिकारियों के समक्ष दाखिल करके अपना भुगतान नहीं ले पा रहे हैं। मांग किया कि पुलिस को निर्देश दिया जाये कि जनपद में ठगी करने वाली सभी ठग कम्पनीज व सोसाइटीज के खिलाफ गैंगेस्टर व धोखाधड़ी व ठगी के अभियोग दर्ज करायें और अपने कार्यालय के बाहर सक्षम अधिकारी की पट्टिका लगवाकर पीड़ितों का भुगतान 180 कार्य दिवस में नामित न्यायालय वरिष्ठ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के माध्यम से कराया जाये। यदि ऐसा नहीं होता तो ठगी पीड़ित आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर सूरजदीन विश्वकर्मा, अमृतलाल, दीपक कुमार, हरिओम प्रजापति, सतीश विश्वकर्मा, अनिल, रामदेव सिंह परिहार, जीतू प्रजापति, दिलीप पाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.