बसंत पंचमी पर आचार्यकुलम् मनायेगा वार्षिकोत्सव – सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार की बनाई रूपरेखा

फतेहपुर। आचार्यकुलम की बैठक मोटेश्वर महादेव मंदिर में स्व. विद्याभूषण दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य जुगल किशोर मिश्रा व संचालन आनंद शुक्ला ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित भोला मिश्रा व आचार्यकुलम के संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ला ने हिस्सा लिया।
बैठक में चर्चा करते हुए आचार्य रमानाथ द्विवेदी ने बताया कि संस्था द्वारा बसंत पंचमी के दिन वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें यज्ञोपवीत सामूहिक रूप से संपन्न किया जाएगा। सभी आचार्यों ने आचार्यकुलम संगठन विस्तार एवं कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। सामूहिक उपनयन कार्यक्रम बांके बिहारी मंदिर में कराया जायेगा। बैठक में शिव प्रसाद त्रिपाठी, रवि तिवारी, राम गोपाल त्रिवेदी, आचार्य देवी प्रसाद त्रिपाठी, रामगोपाल त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी, आचार्य गया प्रसाद मिश्रा, आचार्य अशोक बाजपेई, संत परमहंस दास, आचार्य पंकज अवस्थी, आचार्य गोविंद, आचार्य पंकज शुक्ला, आचार्य अनुराग दीक्षित, आचार्य उमाकांत शुक्ला, आचार्य राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, श्याम बिहारी चतुर्वेदी, रामा शंकर पाल, विमला कांति मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.