नकली नोट मामले में तीन बैंक प्रबंधकों पर एफआईआर

रिजर्व बैंक में नकली नोटों के पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फीलखाना में एक और फजलगंज में दो अलग-अलग बैंक शाखा के प्रबंधकों के खिलाफ नकली नोट जमा कराने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग निर्गम विभाग के प्रबंधक सत्यकुमार के अनुसार पिछले साल नवंबर में बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से बड़ी मात्रा में जाली मुद्रा रिजर्व बैंक पहुंची थी। जांच में इसका खुलासा होने पर उन्होंने शाखा प्रबंधक के खिलाफ फीलखाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं कौशलपुरी स्थित स्टेट बैंक शाखा व स्टेट बैंक की इंडस्ट्रियल एरिया शाखा से भी बुधवार को रिजर्व बैंक में जाली नोट पहुंचने के मामले में सत्यकुमार ने फजलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फीलखाना व फजलगंज पुलिस ने इन मामलों में आरोपी शाखा प्रबंधकों के खिलाफ जानबूझकर नकली नोटों को चलन में लाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
हजार और पांच सौ के बाद सौ के भी नकली नोट 
रिजर्व बैंक में अभी तक बैंक शाखाओं से हजार और पांच सौ के नकली नोट ही पहुंच रहे थे। वहीं अब सौ रुपए मूल्य के भी नकली नोट पहुंचने शुरू हो गए है। एक सप्ताह पूर्व नजीराबाद क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा से 100 रुपए मूल के कुल 25 नोट जमा हुए थे जो जांच में नकली पाए गए। मामले में दावा अनुभाग निर्गम विभाग के प्रबंधक ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.