संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नही-मंजीत व्यवस्था परिवर्तन एवं आरक्षण-संविधान बचाओ कार्यक्रम में गरजी भीम आर्मी
फतेहपुर। भीमआर्मी की ओर से व्यवस्था परिवर्तन व आरक्षण एवं संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संविधान के साथ किये जा छेड़छाड़ पर चिंता जाहिर करते हुए संविधान बचाने का आह्वान किया गया।
मंगलवार को भीमआर्मी द्वारा व्यवस्था परिवर्तन व आरक्षण एवं संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष वली अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिये जनपद आये मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल का शहर के विभिन्न मार्गों में रोड शो किया गया। तत्पश्चात कलक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा में माल्यर्पण कर नमन किया गया। तत्पश्चात शाह कस्बा में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने कहाकि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दो वर्ष ग्यारह माह अठ्ठारह दिन में अथक प्रयास से राष्ट्र के समक्ष 26 नवम्बर 1949 को अमूल्य धरोहर के रूप में सौगात दिया गया। संविधान लागू होने के बाद शोषित, वंचित, गरीब, मजदूर, किसान एवं निचले, पिछड़े तबके के समाज को अपमान एवं अभाव ग्रस्त जीवन से मुक्ति मिली व समानता से जीवन जीने का अवसर मिला। आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसे पूंजिपतियों की सरकार सभी संस्थानों का निजीकरण करके अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहाकि पूंजीपतियों की सरकारें विकास के नाम पर सभी जमीनों को सत्ता संरक्षण प्राप्त भू-माफियाओं को काबिज कराकर गरीब वंचित पिछड़े तबके के समाज को भूमिहीन बनाने का काम कर रही है। संविधान के साथ छेड़छाड़ कर लोगो के अधिकारों पर डाका डालने का काम कर रही है। शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, रोजगार की बात करने पर तानाशाही रवैया अपनाते हुये फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने का काम करती है। उन्होंने अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने व संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, जिला प्रभारी संजय गौतम, जिला उपाध्यक्ष शुभम गौतम, प्रदीप कुमार, अभिषेक गौतम, गौरव रावण, राजेंद्र बौद्ध, गजेंद्र, राहुल गौतम, रामनरेश आदि रहे।