घायल कर्मियों के इलाज का बीमा कम्पनी नही कर रही भुगतान कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिला विद्युत संगठन

फतेहपुर। आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कार्पाेरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
मंगलवार को उप्र पावर कार्पाेरेशन निविदा संविदा कर्मी के संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप की अगुवाई में बिजली कर्मियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनपद के विद्युत वितरण मंडल में प्रथम खंड सदर, द्वितीय खंड बिंदकी, एवं तृतीय खंड खागा के आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का समाधान विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने वाले कर्मी रवि के परिवार को कंपनी के द्वारा अभी तक बीमा का भुगतान नहीं किया गया। पूर्व में कार्य के दौरान विभिन्न उप केंद्र के अंतर्गत दुर्घटनाओं में घायल हुए विद्युत कर्मियों के इलाज कीमत बकाया पैसे का कंपनी के भुगतान न होने के चलते घायल को समुचित इलाज तक नही मिल पा रहा है जबकि कर्मियों के इलाज के दौरान भारी भरकम पैसा खर्च होने की वजह से परिवार पर आर्थिक संकट घर आ गया है। जिसकी वजह से कई परिवारो के भूखों मरने तक की नौबत आ गई है। साथ ही बताया कि कर्मचारियों को कंपनी के द्वारा दबाव में लेकर बिना सुरक्षा सामग्री एव तय अवधि आठ घण्टे से अधिक कार्य कराया जा रहा है जिससे दुर्घटनाये बढ़ रही है। बताया कि समय से वेतन का भुगतान न करने के कारण कर्मचारियों का वेतन बकाया है। उन्होंने कंपनी के साथ ही अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत पर कर्मचारियों के ईपीएफ की रकम ना जमा करा कर गबन किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर उप्र पावर कार्पाेरेशन निविदा संविदा कर्मी के संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे, शत्रुघ्न, जितेंद्र, रामू, अरविंद, इरशाद, कमल, विनीत आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.