ठंड से बचाव हेतु निराश्रितो को वितरण किये गये कंबल

फतेहपुर। जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए भोजन जन सेवा समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को सुबह पहर शीतलहर को देखते हुए सुबह अपनी बाइक से कुमार शेखर और समिति के सहयोगी कंबल लेकर निकल पड़े इस उद्देश्य की आज की कड़कड़ाती ठंड में कोई कम्बल के बिना ठिठुरे नही सबसे पहले पहुंचे गडरियनपुरवा काशीराम कॉलोनी में आचार्य राम नारायण की सहायता ली और लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए असहाय तथा कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल दिए। इसके अलावा महाऋषि कॉलोनी, गढ़ीवा के दिव्यांग, निराश्रित व्यक्तियों, महिलाओ को भी कम्बल दिए गए कंबल पाकर मायूस चेहरे खिले और समिति के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। ऐसी ठंड में कम्बल गरम कपड़े और अलाव की ऐसे लोगो को बेहद जरूरत है। इससे इन लोगों को सर्दी से बचाव करने में काफी मदद मिलेगी। संस्था के कुमार शेखर ने कहा कि शहर के जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप या अन्य स्थानो पर कोई व्यक्ति रात्रि के समय यदि आपको ठण्ड से ठिठुरता दिखाई दे तो मानवता के नाते उसकी मदद करे और तुरन्त हमारे नम्बर पर फोन करके सूचना दे। जिससे उसे ठण्ड से बचाने के लिए समिति के द्वारा गर्म कपडे व कम्बल दिया जा सके। इस मौके पर सहयोगी रहे आचार्य राम नारायण, दिलीप यादव, मनीष केसरवानी, राजू राईन, नरेश गुप्ता, श्रेष्ठ गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, वारिश अली शानू, राकेश गुप्ता आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.