कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, जो कभी राहुल का टी-शर्ट या दाढ़ी पर बात कर रहे हैं. उनके पास कुछ और नहीं है, कहने और करने को. इसके साथ ही यूपी में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा से किनारा करने के सवाल पर वे बोले कि यूपी में विपक्ष के नेता नहीं आए तो कोई बात नहीं, जो आता है, उनका स्वागत है. इसका मकसद राजनीतिक नहीं है. लाखों लोग आ रहे हैं, इसे देखकर बीजेपी हिल गई है. जब यात्रा खत्म होगी तब राजनीतिक गर्मी शुरू होगी. 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से दूर रहेंगी. लेकिन जम्मू और कश्मीर में इस यात्रा में जमकर विपक्षी भागीदारी होगी. तीन पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के अलावा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर मार्च में मजबूती से शामिल होने की पुष्टि की है. गुपकार अलायंस के एक अन्य सदस्य भाकपा के एमवाई तारिगामी भी इसमें शामिल होंगे.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज कश्मीर में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है. उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना है कि फांसीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है. बेहतर भारत बनाने की ओर उनके मार्च में शामिल होंगे.