मोबाइल वैन को केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया रवाना

फतेहपुर। जल जीवन मिशन हर घर जल योजनांतर्गत पूरे प्रदेश में सबसे पहली पहल साइबर एकेडमी द्वारा स्किल ट्रेनिंग ऑन व्हील की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार को पीडब्लूडी डाकबगले में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुची जहा जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अन्तर्गत साइबन एकेडमी द्वारा स्किल टेªेनिंग ऑन व्हील मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो वैन ग्रामीण इलाको में जाकर टेक्निकल मैन पावर का क्षमता संवर्द्धन के लिए प्रशिक्षण करवाएगी एव जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाएगी राज्यमंत्री ने इस पहल को सराहा। साइबर एकेडमी के जिला प्रभारी अरविंद गुप्ता ने पूरे जिले में ग्रामीण इलाको में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर जल के इस संकल्प को सरल बनाने के लिए सभी क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की बता दे साइबर एकेडमी के चेयरमैन अरविंद दीक्षित जनपद के बिंदकी के निवासी है उनका यह संकल्प है जिले में सभी प्रकार की सुविधाएं हो रोजगार हो इसी क्रम में सरकार के साथ मिलकर सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह मोबाइल वैन जन-जन तक लाभ पहुंचाने में मददगार साबित होगा। इस मौके पर डीसी राजमुनी यादव, एई जल निगम डीपीएमयू स्वाति अवस्थी, शिवबहादुर सिंह, संदीप त्रिवेदी, मकबूल अहमद, सुनील कश्यप, अभिषेक गुप्ता, सूरज सैनी, सरताज, कपिल सिंह के अलावा सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.