क्षत्रिय महासभा ने बैठक कर समाज की समस्याओं पर की चर्चा कमज़ोर वर्ग के लिये सम्भ्रांत लोग आये आगे-धर्मेंद्र

फतेहपुर। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समाज की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करने के साथ ही समाज के लोगो से सर्व सम्मति से समस्याओ के निस्तारण के लिये प्रस्ताव पारित किए गये।
बुधवार को शहर के शांति नगर स्थित बाँके बिहारी मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जनसेवक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने कहाकि समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने के लिये समाज को आगे आना होगा किसी भी तरह के अन्याय की स्थिति मे समाज को एकजुट होकर मदद को आगे आना होगा। उन्होंने कहाकि राजनैतिक दल क्षत्रिय समाज की उपेक्षा की गई है समाज को पर्याप्त स्थान नही मिल सका। कहाकि समाज के लोगो की समस्याओं के समाधान के लिये थाने व चौकियों में समाज के लोगो को पर्याप्त स्थान मिलना चाहिये। घटना दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक मदद के लिये कोष बनाये जाने, समाज के ऐसे लोग जिनका स्वयं का व्यवसाय या प्रतिष्ठान होने की स्थिति में समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को काम पर रखने आदि से सम्बन्धित योजनाओ को बनाये जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 28 तारीख को कराये जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संरक्षक शिवकुमार सिंह राणा, दुर्गेश प्रताप सिंह, राजन सिंह, विनोद सिंह चंदेल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह चदेल, आशीष सिंह चन्देल, लोकेन्द्र सिंह, रवि सिंह तोमर, नेपाल सिंह, अनिलराज सिंह चौहान, जतिन सिंह, शिवम सिंह, विवेक भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह (संगठन मंत्री) अभिषेक सिंह, लोकेन्द्र सिंह, शत्रुमर्दन सिंह आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.