फतेहपुर। भीषण ठंड में यात्रियों को राहत पहुंचाये जाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाये गये रैन बसेरों का जिलाधिकारी श्रुति ने बुधवार की रात भ्रमण कर हकीकत जानने का प्रयास किया। उन्होने लोगों से बातचीत कर यहां की व्यवस्थाओं को परखा और कमियां पाये जाने पर उसे तत्काल दुरूस्त करने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी श्रुति अधीनस्थों संग शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व जिला चिकित्सालय में बने रैन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंची। डीएम ने तीनों स्थानों पर रूके लोगों के बाबत जानकारी हासिल की। रजिस्टर को चेक करने के अलावा रजाई, गद्दा व कंबल की व्यवस्था को देखा। डीएम ने कहा कि रैन बसेरे में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कंबल, रजाई, गद्दा पर्याप्त संख्या में रखें। यहां आने वाले लोगों का ब्योरा भी रजिस्टर में रखा जाये। उन्होने वहां मौजूद लोगों से सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम के अलावा संबधित उपस्थित रहे।