सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, आग बनी सहारा

फतेहपुर। नए साल के आगाज के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है ठंड ने अपना रंग दिखा रही है। सर्द हवाओं ने रात्रि से ही कहर परपाना शुरू कर दिया था। दिनभर हवा चलती रही। सूरज ने समय पर दर्शन तो दिये लेकिन हवा के आगे सूर्य की तपिश नाकाफी रही। ठंड के कारण पारा जहाँ न्यूनतम गिरकर 10 डिग्री हो गया जो दिन में 24 डिग्री तक पहुँचा। गर्म कपड़ों में खुद को ढक कर बाहर निकलने वाले लोग भी सर्द हवाओं के झोंके व गलन की वजह से ठिठुरते दिखे। ठंड के दौरान राहगीरों व बाहर निकलने वाले लोगों के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा जलवाए जा रहे अलावा सहारा साबित हो रहे हैं। वहीं मोहल्लों में ठंड से बचने के लिए सामूहिक रूप से लोग आग जलाकर बैठे रहे। देर शाम चलने वाली हवा ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। लागतार बढ़ रही ठंड से आम जन मानस के साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे है। ठंड से बचने के लिए घने जंगलों के अलावा पुरानी बंद इमारतों के शरण ले रहे हैं जबकि इस बढ़ी हुई ठंड ने खेतो में काम करने वाले किसानों की मुश्किलें और अधिक गहरा दी है। किसान अन्ना मवेशियों से खेतों की रक्षा करने के साथ ही ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेने के साथ ही अलग-अलग जतन कर रहे है। जबकि सड़कों पर जिंदगी गुजारने वालों का सड़कों के किनारे जलाए जा रहे अलाव ही सहारा बन रहे है। ठंड के कारण आम-जनमानस बेहाल नजर आ रहा है। वही मौसम विभाग की आने तो आने वाले दिनों में ठंड में राहत मिलती नहीं नजर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.