फतेहपुर। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने परिषदीय बच्चों के लिए तैयार की गयी नन्हें कदमों की उड़ान बाल काव्य पुस्तक का विमोचन सम्पादक नवनीत कुमार शुक्ल एवं प्रधानाध्यापक अस्ती आसिया फारूकी व सहभागी रचनाकारों की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय अस्ती में किया।
मुख्य विकास अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय अस्ती के शिक्षण कक्षों, पुस्तकालय कक्ष, ऐक्टिविटी कक्ष, किचेन कक्ष, किचेन शेड तथा किचेन गार्डेन का अवलोकन करते हुए बच्चों से बातचीत किया। बच्चों ने कंठस्थ की गई विभिन्न शैक्षिक जानकारियां सीडीओ को सुनाई। सीडीओ व बीएसए को सम्पादक नवनीत कुमार शुक्ल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीडीओ ने विमोचन के दौरान उपस्थित रचनाकारों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। पुस्तक में 28 शिक्षकों की लगभग 100 से अधिक बाल कविताओं को संग्रहित किया गया है। सीडीओ ने हसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भैरवा द्वितीय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नवनीत कुमार शुक्ल द्वारा पूर्व में सम्पादित विभिन्न शैक्षिक विषयों पर छह पुस्तकों व पंद्रह से अधिक पत्रिकाओं हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान डायट प्रवक्ता विनय मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
Prev Post
नव संकल्प उठाएं, दूसरों की मदद को आगे आएं – डायल-112 ने स्टाल लगाकर नागरिकों को किया जागरूक
Next Post