फतेहपुर। यूथ आइकान एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डा. अनुराग श्रीवास्तव समय-समय पर लोगों की मदद करते रहते हैं। उनके इस कार्य की जगह-जगह प्रशंसा भी होती है। शनिवार को उन्होने एक बार फिर बेसहारा महिला को राशन सामग्री सौंपने का काम किया। वृद्ध महिला ने डा. अनुराग की प्रशंसा की।
कायस्थ मंच ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव को जानकारी दिया कि कांति देवी पत्नी राजकमल का एक बेटा मानसिक विक्षिप्त तथा दूसरा शराब पीकर अपनी मां को मारता पीटता है। जिससे डरकर माँ दूसरी जगह कमरा लेकर रह रही हैं। किसी तरह की आय न होने के कारण भोजन के लिए अनाज इत्यादि कुछ नहीं है और मांगकर किसी तरह अपना जीवनयापन कर रहीं है। जिस पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने माताजी को राशन सामग्री आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल, नमक, बिस्कुट, नमकीन व सब्जियां इत्यादि प्रदान किया। साथ ही डॉ अनुराग ने माताजी को वृद्धाश्रम में रहने हेतु भी समझाया। इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
Prev Post