हरदोई। न्यूज़ वाणी सदस्य राजस्व परिषदध्नोडल अधिकारी डा0 गुरदीप सिंह ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज अपरान्ह एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने कम्प्यूटर कक्ष, स्टोर रूम, आरसी रूम सहित सभी पटलों का गम्भीरता से निरीक्षण किया। उन्होने एआरटीओ प्रदीप कुमार शाह को निर्देश दिये कि कार्यालय में वाहन से सम्बन्धित आने वाले सभी प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाये। श्री सिंह ने आरसी रूम में रखी फाइलों का बारी-बारी से देखा तथा सम्बन्धित को निर्देश दिये सभी औपचारिकतायें पूर्ण होने के बाद ही आरसी जारी की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी जी0 लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
इसके उपरान्त सदस्य राजस्व परिषद के सदर थाने पहुंचने पर गार्ड आफ आनर दिया गया । थाना निरीक्षण के दौरान उन्होने शस्त्रों की व्यवस्था, माल खाना, कम्प्यूटर रूम आदि को देखा तथा उपस्थित पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को निर्देश दिये कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों की प्राथमिकी प्राथमिता पर दर्ज की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण तय समयसीमा में किया जाये।श्री सिंह ने कहा कि जनपद के भूमाफियाओं एवं दबंगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्व, अधि0अधिकारी जी0लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।