हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक बने कालिका

फतेहपुर। श्री हनुमान मंदिर प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रबन्धक पर मन्दिर की संपत्ति से आने वाले किराये की राशि को खाते में जमा न किये जाने का आरोप लगाते हुए सर्वसम्मति से पद मुक्त करते हुए कालिका प्रसाद को नए प्रबंधक की ज़िम्मेदारी दी गयी।
सोमवार को शहर चौक चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रबन्ध समिति की बैठक संरक्षक बृजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें समिति के सदस्यों ने पूर्व प्रबंधक राम गुप्ता पर हनुमान मंदिर से लगी दुकान एवं मकानों के किरायो का प्रबन्धक बनने के समय से अब तक वसूल करने के बाद धनराशि को मंदिर के खाते में या कोषाध्यक्ष के पास जमा न करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए बताया कि मंदिर के जीर्णाेधार में धनराशि की आवश्यकता है। प्रबंधक राम गुप्ता से किराये की धनराशि मांगी गयी थी जिस पर उन्होंने कोई धनराशि होने से इनकार कर दिया था। प्रबंधक के इस व्यवहार के कारण कमेटी ने राम गुप्ता को प्रबंधक पद से हटाकर कालिका प्रसाद को सर्वसम्मति से प्रबंधक मनोनीत किया गया। साथ ही निर्णय किया गया कि मंदिर को भव्य रूप देने के लिए शीघ्र ही कमेटी के सदस्यों द्वारा शीघ्र ही इंजीनियरों से मिलकर आकर्षक नक्शा बनवा कर निर्माण सुनिश्चित कराया जायेगा। निर्माण कार्य मे सभी भक्तों का सहयोग लिया जायेगा। मंदिर की किराये की धनराशि पूर्व प्रबन्धक से प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर मांग करेगी। इस मौके पर दिलीप कुमार गुप्ता, कैलाश चन्द्र पुरवार, अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गॉधी, कुलदीप रस्तोगी, राजू पुरवार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अमित रस्तोगी, अशोक कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, कुलदीप गॉधी, विकास मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.