3 दिन से खाना नहीं बना रही पत्नी को मार डाला, आरोपी पति गिरफ्तार

 

 

छत्तीसढ़ के रायगढ़ में खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. बात मारपी मारपीट तक पहुंची गई और पति की मारपीट में पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ति को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ के ग्राम गणेशपुर की घटना है. पुलिस ने बताया कि एक जनवरी को थाना धरमजयगढ़ में ग्राम गणेशपुर के ग्राम पटेल ने पति लक्ष्मण कोरवा द्वारा उसकी पत्नी की मारपीट और हत्या की सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मौके पर लक्ष्मण कोरवा के घर पर उसकी पत्नी सुंदर मोती कोरवा (30) का शव पड़ा था.  सिर पर चोट के निशान थे. सूचनाकर्ता एवं मृतिका के परिजनों से पूछताछ की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुंज राम कोरवा की शिकायत पर आरोपी लक्ष्मण कोरवा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

महिला के परिजनों से पूछताछ में बताया कि लक्ष्मण कोरवा और सुंदर मोती के चार बच्चे हैं. लक्ष्मण कोरवा एक माह पूर्व मजदूरी करने के लिए गांव के कुछ लोगों के साथ तमिलनाडू गया था. 30 दिसंबर को घर लौटा. एक जनवरी को लक्ष्मण कोरवा ने ग्राम पटेल- कुंज राम कोरवा के घर जाकर उसे बताया कि दो दिन से घर आया है और उसकी पत्नी सुंदर मोती घर का कुछ काम-धाम नहीं करती है. बच्चों के लिये खाना भी नहीं बना रही थी. इसी बात को लेकर उसे रात करीब 2 बजे खाना नहीं बनाने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया. इस गुस्से में आकर उसे थप्पड मारा तो सुंदरमोती विवाद करने लगी. इस दौरान महिला सुंदरमोती कता सिर दीवार से दे मारा और उसकी मौत हो गई. दीपक मिश्रा, एसडीओपी धरमजयगढ़ का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.