चिड़िया घर में अजगर को ओढ़ाया गया कंबल, जानवरों के लिए हीटर का भी इंतजाम

 

 

उत्तर भारत में ठंड के सितम को देखते हुए लोगों के लिए अलाव और रैन बसेरे का इंतजाम किया जा रहा है। लोग भी बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसी तरह लखनऊ के चिड़िया घर में भी डॉक्टरों की सलाह पर जानवरों को भोजन दिया जा रहा है। वहीं, कंबल और हीटर का भी इंतजाम किया गया है।

मंगलवार को जबरदस्त ठंड के चलते दिन का पारा 6.4 डिग्री लुढ़करकर 10.6 डिग्री दर्ज हुआ।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मुताबिक, लखनऊ के लिए रेड अलर्ट है। यहां कोल्ड डे व शीतलहर से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.