सड़क सुरक्षा व यातायात को लेकर नागरिकों को करें जागरूक: सीडीओ – आज से चार फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह
फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पांच जनवरी से चार फरवरी तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के संबंध में बैठक की गई। सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के पालन के संबंध जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए सकारात्मक सहयोग के साथ नागरिकों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया जाये। उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक कर ले। वाहन चालकों, परिचालकों के नेत्र, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हेल्थ कैम्प का आयोजन कराये। उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि चालक व परिचालकों का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाकर करा लें। ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाये जिससे सुरक्षित यातायात हो सके। धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करें कि केन्द्र में आने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की एम्बुलेंस की सूची बनाकर सभी जांच प्रक्रियाए कर ली जायें। साथ ही क्रियाशील रखने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि यातायात से संबंधित स्कूलों में चित्रकला, निबंध, लेखन व क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाये। साथ ही प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाये। सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, बिंदकी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारती, एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।