न्यूज़ वाणी
एसपी ने थाना कमासिन में नवनिर्मित आदर्श भोजनालय का किया उद्घाटन
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
कमासिन/बाँदा। 4 जनवरी नव वर्ष के चतुर्थ दिवस की पूर्वान्ह बेला में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बांदा सिटी अंबुजा त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर गजेंद्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर्रा, थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह के साथ भोजनालय कक्ष का विधिवत पूजन कर शिलालेख का अनावरण करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री उमानंद सिंह करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने एस पी बांदा अभिनंदन सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आदर्श भोजनालय में एसपी अभिनंदन ने स्वयं थाली परोस कर अपने पुलिस अधिकारियों संग भोजन ग्रहण किया। एसपी ने इस आयोजन की सराहना भी की। इसी दौरान एस पी ने स्टाफ मीटिंग के बाद महिला हेल्प डेस्क अभिलेखों का अवलोकन किया। थाना शस्त्रागार के अलावा थाना परिसर में घूम-घूम कर निरीक्षण किया। अभिलेखों के रखरखाव साफ सफाई ठीक- ठाक पाए जाने पर एसपी ने संतोष जाहिर किया। थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श भोजनालय का नक्शा लार्सन एंड टूब्रो ने बनाया था। पुलिस एवं जन सहयोग से आदर्श भोजनालय कक्ष के निर्माण में लगभग दो लाख की लागत आई है।