स्वामी विवेकानन्द सभी युवाओं के प्रेरणाश्रोत: शिवेंद्र सिंह – युवा मोर्चा की यंग इण्डिया रन मैराथन प्रतियोगिता 12 जनवरी को – 16 से 35 वर्ष तक युवा कर सकते प्रतिभाग, मिलेगा उचित पुरूस्कार
फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर यग इण्डिया रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिल प्रवासी के रूप में आये क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह मानू ने आगामी कार्यक्रमों के सापेक्ष जिला स्तर एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी 12 जनवरी को युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द की जयंती अवसर को युवा दिवस के रूप में युवा मोर्चा मनायेगा। जिसके निमित्त यंग इण्डिया रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि बारह जनवरी को शहर के आईटीआई मैदान से पांच किमी0 दौड का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में लगभग दो सैकड़ा से अधिक युवा प्रतिभाग करेगें। विजेता तीन प्रतिभागियों को विशेष सम्मान एवं शीर्ष 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। बताया कि प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जायेगी। प्रतियोगिता में 16 से 35 वर्ष तक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होने उक्त मैराथन के माध्यम से युवाओं के अंदर स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जायेगा। वहीं जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त मैराथन से युवाओं के अन्दर राष्ट्रभक्ति प्रज्जवलित करने का भाव सामाहित रहेगा। उन्हे आगामी प्रतियोगिताओं हेतु प्रोत्साहित भी किया जायेगा। बताया कि समूचा विश्व स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित है। भारत का सर स्वाभिमान से ऊंचा उठाने वाले युग पुरूष के सम्मान में आयोजित प्रतियोगिता अपने आप में विशेष स्थान रखती है। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि, कोमल सिंह, सावन गुप्ता, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, राजवर्धन सिंह, कुलदीप मौर्या, रोहित कश्यप, कार्यालय प्रमुख सुयस अम्बेडकर, सोशल मीडिया प्रभारी शिवम ओमर, सौरभ अवस्थी, दुर्गेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरि, अभिषेक सिह, योगेन्द्र अवस्थी, रोहित मौर्या आदि तमाम युवा मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहें।