फतेहपुर। ठंड का प्रकोप बदस्तूर जारी है। जिसकी वजह से आम जनमानस बेहाल नज़र आ रहा है। गुरुवार को सूर्य के नाम मात्र दर्शन होने के कारण दिन भर बदली छाई रही। वही सर्द हवाओं के झोंकों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। उन्हें घरो में दुबकने को मजबूर कर दिया। ठंड से बचने के लिये विद्यालयों में कक्षा आठ तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया जबकि कक्षा 9 से बारह तक के स्कूलों का समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया है। वही रोज़गार व घरेलू कार्याे से घरो से बाहर निकलने वाले राहगीर सड़क के किनारे जल रहे अलाव की आग का सहारा लेते हुए दिखाई दिये। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गए अस्थाई रैन बसेरों में भी कंबल के बीच सर्दी से बचने के लिये लोग दुबके हुए देखे गए। सर्दी और कोहरो के कारण ट्रेने अपने निर्धारित समय से काफी लेट रही। अपने गंतव्यों को जाने के लिये लोग बसों का सहारा लेते हुए दिखाई हुए। सड़कों पर अपने कार्यों से निकलने वाले लोगों को सर्द हवाओं के थपेड़ो का सामना करना पड़ा। सर्दी की वजह से सड़को पर आम दिनों की अपेक्षा यातायात कम दिखाई दिया। दुकानदारों द्वारा सर्दी से बचने के लिये अपनी दुकानों के सामने कागज़ व दफ़्तीयो के बीच अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर रहे। ठंड से बचने के लिये बाज़ारो में सर्दियों के कपड़ो की खरीददारी भी बढ़ गयी लोग स्वेटर जैकेट के साथ कंबल-रजाई एव अन्य गर्म कपड़ों की खरीद करते रहे। वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं का दौर जारी है। बदली के बीच लगातार बढ़ रही सर्दी से आमजनमानस को आने वाले दिनों में किसी तरह की कोई राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही। वही चिकित्सकों ने बच्चों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को ठंड से बचने के लिये घरो में रहने एवं घरो से बाहर निकलने पर विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी गयी है।