कड़ाके की ठंड जारी प्रशासन की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं

न्यूज़ वाणी

कड़ाके की ठंड जारी प्रशासन की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं

 ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती (कैमूर) नव वर्ष 23 का आगाज ठंडक की शुरुआत का आज छठवां दिन है ।घरों में दुबके नौनिहाल बच्चे बंद स्कूल गांव की गलियों रोड पर पसरा सन्नाटा दुधारू पशुओं के घटते दूध खेतों में ठिठुरते सिंचाई करने वाले किसान लाइन में लगे खाद खरीदने वाले पुरुष और महिलाये इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रही हैं। लेकिन सरकार के द्वारा सरकारी महकमे के लोग इस शीतलहर से अनजान बने हुए हैं ।न कहीं कोई लकड़ी की व्यवस्था है न कहीं प्रशासन का ध्यान न कैमूर में सरकार के मंत्री विधायक मुखिया सबके होठों पर लगता है ठंड ने ताला जड़ दिया है ।खाद की मारामारी धान की खरीदारी खुदरे व्यापारियों की गद्दारी खाद को लेकर उत्तर प्रदेश से आने वाले किसानों पर रोक से किसान परेशान और बदहाल है। लेकिन इस विषम शीतलहर की परिस्थिति में किसान गरीब मजदूर काम करते खेतों में महिलाएं को इस शीतलहर से बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति अलाव की व्यवस्था नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.