फतेहपुर। हाड़ कंपाऊ सर्दी का हर रोज़ नये कीर्तिमान के साथ सितम जारी है। तापमान का पारा पिछले कई दशकों के रिकार्ड तोड़कर आम जनमानस पर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को बर्फीली सर्द हवाओं से लोग कराह उठे। कोहरे व बर्फ़ीली हवाओ के थपेड़ो से बचने के लिये लोग घरों में दुबके रहे जबकि सड़को पर निकलने वाले लोगो कोहरे व सर्द हवाओं ने झकझोर कर रख दिया। नये वर्ष के आगाज़ के साथ ही सर्दी का चौतरफ़ा सितम जारी है। कोहरे व ठंड ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। हाईवे पर निकलने वाले ट्रक या तो सड़क के किनारे पड़ने वाले होटलों व ढाबो पर खड़े दिखाई दिये या फिर सड़को पर रेंगते हुए गंतव्य की ओर जाते हुए दिखे। कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार को भी ग्रहण लगा दिया। कई ट्रेनें जहां अपने समय से काफी लेट अपने तय रूटों पर पहुँची जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतज़ार करने वाले यात्री ठिठुरते हुए दिखे। ठंड से सबसे अधिक व्याकुल सड़कों पर जीवन गुज़र बसर करने वाला आम जनमानस रहा। कड़कड़ाती इस ठंड में घरो में दुबके लोगो पर जहाँ गर्म कपड़े व रूम हीटर भी बेअसर साबित हो रहे वही तंगहाल व मुफ़लिसों का जीवन जीने वाले लोग अलग ही बेहाल नज़र आ रहे है। सड़कों के किनारे नगर पालिका द्वारा जलवाए जा रहे अलाव एवं कूड़ा करकर बीनकर उसे जलाकर किसी तरह जीवन जीने की जद्दोजहद करते हुए देखा जा सकता।