भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालय बंद किए जाने की मांग – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। जिले में पड़ रही भीषण ठंड में संचालित हो रहे कक्षा एक से बारह तक के सभी विद्यालयों को बंद किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि राज्य द्वारा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अधिकांश छात्र-छात्रएं सुदूर आंचल से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से ही अध्ययनरत हैं। जिनके पैर में स्लीपर व शरीर पर गरम कपड़े का अभाव होता है। अत्यधिक शीतलहर के कारण उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है और जो बच्चे आ रहे हैं वे भी कांपते आ रहे हैं। बताया कि सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के अनेक जनपदों में जिलाधिकारी की ओर से कक्षा एक से बारह तक के विद्यालय बंद कर दिये गये हैं। जबकि जनपद का तापमान तीन डिग्री. के साथ ही प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मांग किया कि ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये जाएं कि विद्यालय बंद कर दिये जाएं। जिससे अभिभावक, छात्र-छात्राएं व संगठन आभारी रहेगा। इस मौके पर पुष्पराज सिंह, अजय कुमार पांडेय, संतोष गौड़ भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.