सचल दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी – नमूनों को संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा

फतेहपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त व जिलाधिकारी के आदेश के क्रम एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय के निर्देशन में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में खाद्य सचल दल ने विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण व छापेमारी कर पचास सर्विलांस नमूने संग्रहित किये। जिनमें 20 नमूनें मिश्रित दूध, 20 नमूनें खोया एवं 10 नमूने पनीर के संग्रहित किये।
संग्रहित सर्विलांस नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया। यदि जॉच रिपोर्ट में खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाये गये तो संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय देवेन्द्र पाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबाबू, रविशेखर कुशवाहा, अरविन्द कुमार सिंह एवं महेन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.