फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सैनिक प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी पंद्रह जनवरी को होने वाले खिचड़ी भोज कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बताया गया कि मुख्य अतिथि के तौर पर यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बैठक के माध्यम से समाज के लोगों का आहवान किया गया कि अधिक से अधिक लोग खिचड़ी भोज में शिरकत करें।
बैठक की अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने शिरकत की। बैठक में बताया गया कि संगठन की ओर से आगामी पंद्रह जनवरी को खिचड़ी भोज कार्यक्रम कराया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क किया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि संगठन की ओर से इस तरह के कार्यक्रम कराये जाने चाहिए। जिससे आपसी भाईचारे के साथ-साथ संगठन को मजबूती मिलती है। सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जगनायक सिंह यादव, रायबरेली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव हिस्सा लेंगे। उन्होने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर धीर सिंह यादव, संजय यादव, प्रदीप यादव, इंद्रजीत यादव एडवोकेट, धनंजय सिंह यादव अधिवक्ता, विनय यादव समाजसेवी, अशोक यादव, मुन्ना यादव, कुलदीप यादव, निर्मल यादव, प्रीतम सिंह यादव, भोला सिंह मौजूद रहे।