तेलियानी ब्लाक में हुआ इन्वेस्टर्स समिट जागरूकता कार्यक्रम – उपायुक्त उद्योग ने विभाग की संचालित योजनाओं की दी जानकारी
फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड के सभागार कक्ष में लघु उद्योग भारती एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को इन्वेस्टर्स समिट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने किया। उन्होने अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया।
उपायुक्त उद्योग ने उद्योग विभाग की संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी। जिसमें एमएसएमई नीति-2022, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना शामिल है। इसके उपरान्त लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि ने उपस्थित भावी उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के संबंध में अपने उद्योग की बारीकियों के संबंध में अपना अनुभव साक्षा किया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त उद्योग ने उपस्थित उद्यमियों से अपील किया कि ये जनपद महत्वाकाक्षी जनपदों में आता है। इसमें अधिक से अधिक निवेश करें। इसमें किसी प्रकार की परेशानी उनको होती है तो वे उन्हें तुरन्त अवगत करायें ताकि जिला प्रशासन की मदद से समस्या को दूर कराया जा सके। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफ बडौदा, एडीओ पंचायत तेलियानी, के अलावा प्रतिष्ठित उद्यमी उपस्थित रहे।